Orachha: माड़ बचाओ आंदोलनकारीयो पर पुलिस का हमला : प्रेस विज्ञप्ति में लिखी बड़ी बातें।

जिला-नारायणपुर क्षेत्र के ओरछा ब्लॉक अन्तर्गत विगत
दिनों से आदिवासी का जन आंदोलन ओरछा नदीपारा में चल रहे ,जल,जंगल, जमीन,(प्रकृति) ,एवं आदिवासी (मूलनिवासी)का अस्तित्व, अस्मिता, आत्मसम्मान को बचाने केलिए आदिवासी का जन आन्दोलन को   मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 24/11/2023 दिन -शुक्रुवार को सुबह लूटेरे कार्पोरेट घरानों अपने मित्रों अम्बानी ,आडानी ,चन्द पूंजी पत्ति को सेवा करने वाली बीजेपी, कांग्रेस सरकार (केन्द्र व राज्य सरकार) ने पुलिस-प्रशासन एवं DRG वालो कों शराब पिलाकर, भेज कर ओरछा जन आंदोलन को ध्वस्त कर दिया गया और आन्दोलन जनता, बुजुर्गों को जखमी होते तक मारपीट व घरेलू सामान को जलाया है।

आदिवासी अधिकार बचाओ मंच-बेचा (बंग्लापारा) आमदई क्षेत्र-कड़ियामेटा जन आंदोलन मढ़ोनार धरना (मढ़ोनार जन आंदोलन )तहसील छोटेडोंगर जिला-नारायणपुर बस्तर संभाग छ.ग.ने अपील करती है।

बस्तर संभाग में चल रहे जन आंदोलनकारियों प्रगतिशील जनवादी बुध्दीजीवी , अलग-अलग सामाजिक संगठनों,लेखक पत्रकार बन्धुओं, बेरोजगार युवा छात्र -छात्राओ केन्द्र व राज्य सरकार खिलाफ आवाज बुलंद करें।

Exit mobile version