NARAYANPUR : राष्ट्रीय साहसिक शिविर NSS में नारायणपुर जिले के दो स्वंयसेविका का चयन 

राष्ट्रीय साहसिक शिविर NSS में नारायणपुर जिले के दो स्वंयसेविका का चयन

शासकीय स्वामी आत्मानंद पी. जी. कौलेज नारायणपुर की स्वंयसेविका कु. वनिना नेताम व शासकीय कन्या महाविद्यालय की स्वंयसेविका मोनिका नेताम का राष्ट्रीय स्तर का साहसिक शिविर पोंगडेम । हिमाचल प्रदेश) में चयन हुआ है। यह शिविर 27 नवम्बर से 06 दिसम्बर 2023 तक का रहेगा। ये दोनो स्वंयसेवक साहसिक शिविर में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधिल करेंगे। इस सात दिवस राष्ट्रीय साहसिक शिविर में लगभग भारत। के पुरे राज्य के प्रतिभागियों की व्यने की संभावना है। इन स्वंयसेविकाओ को मार्गदर्शन दे रहे महाविद्यालय के प्राचार्य श्री. एस आर कुंजाम तथा NSS संगठन अधिकारी श्री भागवान दास चांडक व NSS के प्रोग्राम अधिकारी श्री विशाल विश्वास । इस कार्यक्रम : में पर्यटन स्थलों वर संस्कृनि से परिचय कराया जायेगा, साथ ही कौशल विकास आदि से संबंधित कई विषय पर प्रशिक्षण भी दिया जायेगा।

Exit mobile version