नारायणपुर के थाना ओरछा बाजार में DRG जवान पर दो व्यक्तियों द्वारा नुकीले हथियार से चोट पहुचाने का प्रयास किया गया, जिससे जवान को मामूली चोट आई। जवान की स्थिति सामान्य है। दो व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
जवान का नाम हंसराज देहार है जो डीआरजी में आरक्षक के पोस्ट पर तैनात है।
एडिशनल एसपी हिमसागर सिदार ने घटना की पुष्टि की है।