
विधानसभा निर्वाचन -2023
मतगणना 03 दिसम्बर को होगा स्वामी आत्मानंद महाविद्यालय में
नारायणपुर, 16 नवम्बर 2023 – भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के द्वारा विधानसभा आम निर्वाचन 2023 हेतु मतगणना स्थल, स्ट्रांग रूम के जिलों से प्राप्त प्रस्तावों का अनुमोदन किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजीत वसंत ने जानकारी दी है कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना तिथि 03 दिसम्बर, 2023 (रविवार), मतगणना स्थान शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय नारायणपुर में नियत किया गया हैं। विधानसभा क्षेत्र नारायणपुर के प्रत्याशियों एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि नियत समय पर उपस्थित होकर मतगणना की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।