NARAYANPUR: रामकृष्ण मिशन में पालकों का बैठक

रामकृष्ण मिशन में पालकों का बैठक

रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर में दिनाँक 16 नवम्बर 2023 दिन गुरुवार को आश्रम में अध्ययनरत बच्चों के माता-पिता एवं पालकों का बैठक बुलाया गया था। उक्त बैठक में लगभग 700 पालक एवं 800 विद्यार्थी उपस्थित हुए। बैठक की अध्यक्षता स्वामी कृष्णामृतानन्द, प्राचार्य, रामकृष्ण मिशन विवेकानंद विद्यापीठ, नारायणपुर ने किया। आश्रम के स्वामी हितानन्द, स्वामी अलिप्तात्मानन्द, स्वामी मुक्त्यानन्द, ब्र. जनार्दनचैतन्य, अबुझमाड़िया समाज के अध्यक्ष श्री रामजी ध्रुव एवं विवेकानंद विद्यापीठ के शिक्षकगण उपस्थित थे।

प्राचार्य स्वामी कृष्णामृतानन्द ने पालकों को उनके पाल्य का जाति निवास प्रणामपत्र बनाने के लिए समझाते हुए किस प्रकार से जाति प्रमाणपत्र बनाया जाता है उसका मार्गदर्शन किया। साथ ही पालकों को बच्चों के पढ़ाई में एवं खेलकूद में अच्छे प्रदर्शन के बारे में बताया। अबुझमाड़िया समाज के अध्यक्ष श्री रामजी ध्रुव ने पालकों को गोंडी भाषा में समझाते हुए बोले बच्चों के पढ़ाई में माता पिता को और भी सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित किया।

बैठक के उपरांत सभी पालकों में कंबल वितरण किया गया एवं साथ ही सभी आगंतुकों को भोजन कराया गया। लगभग 1500 लोग भोजन ग्रहण किये।

Exit mobile version