Bhangaram : भंगाराम के मुख्य सिरहा श्री सेवक राम पुजारी का 105 साल में निधन, देव समिती ने जताया दुख

 

नारायणपुर – सेवक राम पुजारी भंगाराम की लम्बे  समय से सेवा करने के उपरांत साकड़ीबेड़ा स्थित अपने निवास स्थान में निधन हुआ । सेवक राम पुजारी अपने पीछे अपनी पत्नी लालदई पुजारी बेटा रूपसिंग  पुजारी वीरेन्द्र पुजारी के साथ ही भरा पूरा परिवार छोड़ गए।

सेवक राम पुजारी तीन दिन पहले ही निधन हुआ हैं जिनका आज तीज नहावान है ।

मुख्य संपादक : भंगाराम के मुख्य पुजारी सेवक राम पुजारी नहीं रहे। 5 नवंबर रविवार को रात्रि 8 बजे आकस्मिक  उनका निधन हो गया।

वहीं नारायणपुर के देव समिति ने भी भंगाराम के मुख्य सिरहा के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।

जिनकी तीज नहान (अंतिम क्रियाकर्म) दिनांक 08.11.2023 दिन बुधवार को रखा गया है।

 

अतः आप उनकी मृत आत्मा की शांति तथा शोकाकुल परिवार को सांत्वना प्रदान करने की कृपा करें|

कार्यक्रम स्थल ग्राम – साकड़ीबेड़ा, जिला – नारायणपुर में रखा गया हैं।

Exit mobile version