NARAYANPUR: विधानसभा क्षेत्र नारायणपुर में मतदान समाप्ति तक 63.88 प्रतिशत हुआ मतदान ,दिव्यांग और युवा मतदाताओं ने किया उत्साह पूर्वक मतदान

 

 

विधानसभा क्षेत्र नारायणपुर में मतदान समाप्ति तक 63.88 प्रतिशत हुआ मतदान

दिव्यांग और युवा मतदाताओं ने किया उत्साह पूर्वक मतदान

 

नारायणपुर, 07 नवम्बर 2023 – विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 84 नारायणपुर अजजा में आज मंगलवार को हो रहे मतदान के लिए मतदाताओं में भारी उत्साह देखा गया। संवेदनशील क्षेत्र कुरूशनार में भी बड़ी संख्या में नक्सलियों के भय को दरकिनार करते हुए मतदाताआंे ने पूरे जोश के साथ सवेरे से ही घरों से निकलकर मतदान केन्द्रों पर पहुंच कर मतदान किये। मतदान केन्द्रों पर महिला पुरूषांे की लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली। बुजुर्ग मतदाताओं के साथ नये मतदाताओं ने उत्साह पूर्वक घरों से निकलकर मतदान करने आगे आये।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नारायणपुर में प्रातः 9 बजे तक 11 प्रतिशत मतदान, 11 बजे तक 21.6 प्रतिशत, 1 बजे तक 46 प्रतिशत, दोपहर 3 बजे तक 53.55 प्रतिशत मतदान करने की जानकारी प्राप्त हुई है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक 63.88 प्रतिशत मतदान हुआ।

Exit mobile version