Narayanpur: ओरछा के घोटूलपारा में मिला 4 किलो का आईईडी बम, बीडीएस टीम ने नष्ट किया।

 

IED बरामद

 

आज  नारायणपुर के थाना ओरछा के घोटुलपारा के जंगल में जवानों तथा आम नागरिकों को नुकसान पोहोंचने की नियत से नक्सलियों द्वारा आई ई डी लगाने की सूचना प्राप्त हुई जिस पर थाना ओर्छा से DRG , Bastar Fighter ,CAFऔर बीडीएस टीम रवाना हुईl

 

बीडीएस टीम द्वारा एरिया के सर्चिंग दौरान एक करीब 4 किलो का IED बरामद किया जिसे मौके पर सुरक्षा मानकों का पालन कर नष्ट कर दिया गया।

 

सभी जवान सुरक्षित हैं।एरिया में सर्चिंग जारी है।

Exit mobile version