NARAYANPUR: रक्षक बना भक्षक ASI कर रखा था कीमती लकड़ी का तस्करी

 

 

 नारायणपुर – सातधार इंद्रावती में बड़ी संख्या में सागौन चिरान जब्त किया गया है. टिप्पर वाहन से रात के अंधेरे में चिरान ले जाया जा रहा था. इस अवैध कारोबार में एएसआई की भी संलिप्तता बताई जा रही है. जिसका नाम शोभी राम नेताम है. जो कि नारायणपुर के कोड़ेनार ने पदस्थ है.

नारायणपुर वन विभाग को खबर मिली कि रात को कढ़ेमेटा कैंप से लाखो का सागौन टिप्पर में लोड करके निकाला जा रहा है , इस सूचना के बाद नारायणपुर वन विभाग की टीम पूरे रास्ते में रात्रि कालीन गस्त लगा दी जगह- जगह वन रक्षको को खड़ा किया गया था ।

बताया जा रहा हैं की वन विभाग की प्लानिग तस्करों को पता चल गया, जल्द बाजी में गाड़ी को धौड़ाई से बारसूर की ओर घुमाया गया , नारायणपुर वन विभाग ने फौरन इसकी जानकारी बारसूर वन विभाग को दी बारसूर वन विभाग की टीम रात में सातधार बड़ी पुलिया में अपना एंबुस लगा रखा था।

सातधार से एक ट्रक सागौन चिरान की तस्करी होने वाली है. इस पर नारायणपुर डीएफओ दिनेश पटेल और अशोक सोनवानी ने तत्काल टीम बनाकर मौके पर भेजा. जहां टीम ने घेराबंदी कर तस्करों को रंगे हाथो धर दबोचा. वन कर्मियों ने जो चिरान जब्त किया है, उसकी अनुमानित  कीमत 2 लाख बताई जा रही है . सागौन चिरान 20 नग, साल चिरान 33 नग कुल .978 घन मीटर चिरान जप्त किया

 

Exit mobile version