अखिल भारतीय हल्बा आदिवासी समाज जिला नारायणपुर ने कलेक्ट्रेट रोड, गेंदसिंह बाऊ चौक, मोतीलाल नेहरू छात्रावास के सामने शहीद शिरोमणि गेंदसिंह बाऊ (नाईक) की प्रतिमा का अनावरण अध्यक्ष,छ.ग. हस्तशिल्प विकास बोर्ड व विधायक चंदन कश्यप के मुख्य आतिथ्य व अन्य अतिथियों की उपस्थिति में 08 अक्टूबर, रविवार को किया।
माननीय विधायक एवं सगा बिरादर ने गेंदसिंह बाऊ के प्रतिमा स्थल पर पूजा अर्चना के बाद अनावरण कर माल्यार्पण किया। लोक साहित्यकार एवं सामाजिक शोधकर्ता भागेश्वर पात्र ने शहीद शिरोमणि की जीवनी एवं आदिवासी स्वाभिमान की लड़ाई में उनके योगदान का जिक्र किया एवं बताया कि ऐतिहासिक दृष्टिकोण से परलकोट विद्रोह (1824-25) के नेतृत्वकर्ता भूमिया राजा गेंदसिंह छ.ग. के प्रथम शहीद हैं, परन्तु आजपर्यंत तक उनके योगदान का वास्तविक सम्मान उन्हें नहीं मिल सका है।
आदिवासी जननायक की प्रतिमा स्थापित होने पर भावी पीढ़ी को उनके योगदान की जानकारी मिलेगी एवं अपने गौरवशाली इतिहास एवं विरासत को संरक्षित करने में मदद मिलेगी। हल्बा समाज सहित सर्व आदिवासी समाज में प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम को लेकर खासा उत्साह देखा गया। हल्बा समाज द्वारा इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर भूमिया राजा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई
विधायक द्वारा प्रतिमा स्थल चौक का नामकरण गेंदसिंह बाऊ के नाम पर करने की घोषणा की गई। अनावरण कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि, अध्यक्ष,जिला पंचायत नारायणपुर श्यामबती रजनू नेताम, उपाध्यक्ष, जिला पंचायत देवनाथ उसेंडी, अध्यक्ष, जनपद पंचायत नारायणपुर पण्डीराम वड्डे, जिला पंचायत सदस्य भागेश्वरी मांझी,प्रताप मण्डावी,अध्यक्ष, नगरपालिका परिषद सुनीता मांझी, उपाध्यक्ष,न.पा.परिषद प्रमोद नैलवाल,षार्षदगण, अ.भा.हल्बा आदिवासी समाज 18 गढ़ महासभा अध्यक्ष लतेल सिंह नाईक, सामाजिक पदाधिकारीगण,सदाराम ठाकुर, वासुदेव भारद्वाज, घनश्याम पात्र,एस एन.देहारी एवं कोलर, नारायणपुर, छोटेडोंगर, सोनपुर से भारी संख्या में समाज के सदस्य उपस्थित थे।