कृषि विज्ञान केंद्र नारायणपुर द्वारा स्वच्छता पखवाडा मनाया जा रहा है
नारायणपुर 02 अक्टूबर. कृषि विज्ञान केंद्र नारायणपुर द्वारा दिनांक 15 से 30 सितम्बर तक स्वच्छता पखवाडा कार्यक्रम मनाया गया। इसके अंतर्गत तिथिवार पूर्व निर्धारित गतिविधियों को उनके निर्धारित तिथियों को संपन्न करवाया गया। यह कार्यक्रम विगत 15 दिनों से जारी है। यह कार्यक्रम स्वच्छता शपथ से प्रारम्भ हुआ था एवं इसके अंतर्गत विभिन्न गतिविधियां जैसे पौधरोपण, कार्यालयों, गलियारों और परिसर की सफाई. अपशिष्ट प्रबंधन और अपशिष्ट, पॉलिथीन मुक्त, रसोई और घर के अपशिष्ट पदार्थों की खाद बनाकर धन का उपार्जन, स्वच्छ और हरित प्रौद्योगिकियों को बढ़ावा देने और आवासीय कॉलोनियों के पास के गृह वाटिका में जैविक खेती को बढ़ावा देने सहित अपशिष्ट प्रबंधन, सीवरेज और पानी की लाइनों की सफाई, अपशिष्ट जल के पुनर्चक्रण पर जागरूकता, कृषि/बागवानी हेतु जल संचयन, आवासीय कॉलोनियों एवं आस-पास के गांवों में गृह वाटिका पर जागरूकता अभियान एवं सभी प्रकार के अपशिष्टों के सुरक्षित निपटान के लिए नए कृषि तकनीकों पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसी क्रम में 25 सितम्बर को ग्राम खोड़गाँव के शासकीय उच्च प्राथमिक शाला के बच्चों, गाँव के युवाओं के लिए क्विज, रंगोली और ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस अवसर पर वहाँ की प्रधान अध्यापिका श्रीमती नुरुटी मैडम भी उपस्थित रहीं साथ ही 29 सितंबर को ग्राम पंचायत आमासरा परिसर में ग्रामीणों की भाग़ीदारी से स्वच्छता एवं उसके प्रति जागरूकता कार्यक्रम मनाया गया उपरोक्त उपरोक्त गतिविधियाँ आस-पास के गांवों के स्कूली बच्चों, महिला कृषक, युवाओं, स्व-सहायता समूहों एवं विभिन्न समुदायों एवं कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों व कर्मचारियों के भागीदारी के साथ संपन्न हुआ।