NARAYANPUR: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोंडागांव तालुका विधिक सेवा समिति नारायणपुर में विधिक सहायता शिविर का किया गया आयोजन

 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोंडागांव श्रीमान उत्तरा कुमार कश्यप जिला व न्यायाधीश अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकरण कोंडागांव, श्रीमती अंबा साह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोंडागांव, श्रीमान हरेंद्र सिंह नाग मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नारायणपुर अध्यक्ष तालुका समिति नारायणपुर के आदेश अनुसार आज दिनांक 22/9/2023 दिन शुक्रवार को स्थान:- कचरा सेंटर प्लाटपारा (कुम्हारपारा) में श्रीमती हीना नाग पी.एल. व्ही. किशोर न्याय बोर्ड नारायणपुर के द्वारा विधिक सहायता शिविर का आयोजन किया गया था जिसमें उपस्थित महिलाओं को महिलाओं के अधिकार, महिलाओं को संपत्ति में अधिकार, नि:शुल्क विधि सहायता सलाह, वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण अधिनियम, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर, महिला हेल्पलाइन नंबर, सखी हेल्पलाइन नंबर की जानकारी देते हुए घरेलू हिंसा अधिनियम के संबंध में जानकारी दी गई।।

 

Exit mobile version