प्राथमिक शाला बेडमाकोट के दो शिक्षक हुए निलंबित
नारायणपुर, 22 सितंबर 2023 – जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र झा ने प्राथमिक शाला बेडमाकोट के प्रधान अध्यापक श्रवण कुमार मरकाम और सहायक शिक्षक मुकेश कुमार उर्वशा को स्कूल बंद पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आपके विरुद्ध शिकायत पत्र एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी विकासखण्ड नारायणपुर के द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन के आधार पर शाला समय पर न खोले जाने तथा नशे का सेवन करके प्रवेश करना एवं उच्च कार्यालय के आदेश के पालन में अहवेलना करना व शासकीय कार्य में घोर लापरवाही बरतने के कारण छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के नियम 9 अन्तर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया हैं। निलंबन अवधि में इन्हे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी। निलंबन अवधि में दोनो शिक्षकों का मुख्यालय, विकासखण्ड शिक्षा कार्यालय ओरछा नियत किया गया है।