NARAYANPUR: स्वास्थ्य विभाग में संविदा भर्ती हेतु दावा- आपत्ति 21 सितंबर तक आमंत्रित

स्वास्थ्य विभाग में संविदा भर्ती हेतु दावा- आपत्ति 21 सितंबर तक आमंत्रित

नारायणपुर :- 18 सितंबर 2023 / कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, नारायणपुर अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत रिक्त संविदा पदों की भर्ती हेतु कार्यालय नरायणपुर द्वारा विज्ञापन 12 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित किया गया था। उक्त वाहन चालक, कुक, आया बाई, क्लीनर एवं सपोर्ट स्टॉफ (हाऊसकीपिंग स्टॉफ) संविदा पदों की भर्ती हेतु बहुविकल्पीय परीक्षा के लिए पात्र अभ्यर्थियों की सूची प्रकाशित कर दिया गया है। इस संबंध में 21 सितंबर को समय 03:30 बजे तक दावा आपत्ति कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, नारायणपुर के पते पर स्पीड पोस्ट,पंजीकृत डाक विभागीय वेबसाइट dmtrghrnpur@gmail.com के माध्यम से या स्वयं उपस्थित होकर एनएचएम, एचआर शाखा कक्ष क्रमांक 01 में प्रस्तुत कर सकते हैं। प्राप्त दावा आपत्ति आवेदन के निराकरण के पश्चात् परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्याथियों की अंतिम सूची 21 सितंबर को शाम समय 05:30 बजे जारी की जावेगी। परीक्षा से संबंधित जानकारी हेतु जिले के वेबसाईट www.narayanpur.gov.in पर अवलोकन किया जा सकता है।

Exit mobile version