NARAYANPUR: रामकृष्ण मिशन फुटबॉल अकाडेमी का खिलाड़ी अभिषेक कुंजाम का आई एस एल के लिए चयन

आर. के. एम. फुटबॉल अकाडेमी का प्लेयर अभिषेक कुंजाम का आई एस एल के लिए चयन

नारायणपुर एवं छत्तीसगढ़ के सभी फुटबॉल खिलाड़ियों के लिए एवं खेल प्रेमियों के लिए अत्यंत हर्ष और आनंद का खबर है कि आर के एम फुटबॉल अकाडेमी का प्लेयर अभिषेक कुंजाम का आई एस एल के लिए चयन हुआ है। बता दें कि रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर के आर के एम फुटबॉल अकाडेमी में प्रशिक्षण ले रहे लड़के आज पूरे छत्तीसगढ़ में एवं छत्तीसगढ़ के बाहर भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। दो बार हुए छत्तीसगढ़ मेन्स लीग में आर के एम फुटबॉल अकाडेमी चैंपियन रहा एवं मार्च अप्रैल में आई लीग 2nd डिवीजन भी खेले हैं। द्वितीय लीग के 16 मैच में अभिषेक कुंजाम पूरे छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक 16 गोल किया था। आश्रम के कुछ लड़कों को ट्रायल के लिए कोलकाता के ईस्ट बेंगल क्लब ने बुलाया था और उसमें से अभिषेक कुंजाम का चयन कर कोलकाता लीग में खेलने का मौका दिया। कोलकाता लीग में अभिषेक 7 मैच में 5 गोल कर बेहतरीन प्रदर्शन किया और जिसके चलते अभिषेक का चयन आनेवाले सत्र के लिए ईस्ट बेंगल क्लब ने अपना आई.एस.एल. टीम में शामिल कर लिस्ट जारी किया है। छत्तीसगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव डॉ गांधी एवं सहायक सचिव श्री मोहन लाल ने अभिषेक को बधाई दिया। रामकृष्ण मिशन के सचिव स्वामीजी ने अभिषेक को बधाई देते हुए आगे के लिए शुभकामनाएं दिया। नारायणपुर जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष, सचिव एवं अन्य सदस्यों ने भी अभिषेक को बधाई दिया।

Exit mobile version