रामकृष्ण मिशन आई.टी.आई. में कैम्पस इन्टरव्यू का आयोजन 16 सितंबर को
नारायणपुर, 13 सितंबर 2023 – रामकृष्ण मिशन आई.टी.आई. नारायणपुर में सुजूकी मोटर्स गुजराज प्राईवेट लिमिटेड द्वारा 18 से 23 वर्ष आयुसीमा के, कक्षा 10वीं में 40 प्रतिशत से अधिक एवं 50 प्रतिशत के साथ आई.टी.आई. उत्तीर्ण, केवल पुरुष उम्मीद्वारों के लिए 16 सितंबर समय प्रातः 09 बजे से कैम्पस इन्टरव्यू का आयोजन किया जाएगा, जिसमें समस्त छत्तीसगढ़ के किसी भी आई.टी.आई. से फिटर, टर्नर, वेल्डर, ट्रैक्टर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, विद्युतकार, मोटर मैकेनिक, पेन्टर (जनरल), टूल एण्ड डाई मेकर, प्लास्टिक प्रोसेस ऑपरेटर, मशीनिष्ट, सीओई (ऑटोमोबाईल) आदि व्यवसाय में उत्तीर्ण वर्ष 2017 से 2023 तक के प्रतिभागी इस कैम्पस इन्टरव्यू में शामिल हो सकते हैं। अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिये 9311032644 पर संपर्क कर सकते हैं।