NARAYANPUR : वजन त्यौहार में जिले के 16 हजार से अधिक बच्चों का किया गया पोशण स्तर का जांच

वजन त्यौहार में जिले के 16 हजार से अधिक बच्चों का किया गया पोशण स्तर का जांच

नारायणपुर, 13 सितंबर 2023 – जिले में वजन त्यौहार अभियान 01 सितम्बर से प्रारंभ होकर 13 को समाप्त हो गया। जिले के 559़ आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा बच्चों का सही वजन लेकर किया गया। वजन त्यौहार में 0 से 6 वर्ष तक के 16 हजार 500 से अधिक बच्चों का वजन लेकर पोषण स्तर को ज्ञात किया गया। वजन त्यौहार कराने के लिए बच्चों के पालको को आमंत्रण दिया गया था। साथ ही पालको के समक्ष वजन लेकर बच्चों के पोषण स्तर का रिपोर्ट तैयार किया गया। प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र स्तर पर दल का गठन कर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, वार्ड पंच व निगरानी समिति के सदस्य दल में सम्मिलित हुए। छोटे बच्चों का वजन इलेक्ट्रानिक मशीन से 2 वर्ष व इससे बड़े बच्चों का वजन सॉल्टर मशीन से लिया गया। वजन त्यौहार में बच्चों का वनज, उंचाई का माप कर सॉफ्टवेयर में एन्ट्री कर पोषण स्तर का ज्ञात किया गया। वजन त्यौहार की सम्पूर्ण डाटा की एन्ट्री पोषण ऐप के माध्यम से किया जायेगा। कलेक्टर अजीत वसंत के द्वारा सभी पालकों से आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों का वजन अनिवार्य रूप से कराने हेतु अपील किया गया है।

Exit mobile version