NARAYANPUR: सरकार द्वारा बच्चों के विकास के लिए बनाई गई बड़ी महत्वकांक्षी योजना धरातल पर फेल…

Chhattisgarh

सरकार द्वारा बच्चों के विकास के लिए बनाई गई बड़ी महत्वकांक्षी योजना धरातल पर फेल…

नारायणपुर : अबूझमाड़ के सोनपुर में बनाया गया शासकीय आंगनबाड़ी भवन पूर्ण रूप से जर्जर हो चुका है । भवन का बाउंड्री वॉल गिर चुका है । रसोई रूम का आधा निर्माण कई सालों से अधूरा है । भवन में लगाई गई सीट पूरी तरह टूट चुकी है । दीवारों पर दरारें आ चुके हैं । यहां तक कि पानी के लिए लगाया गया सिंटेक का पाइप लाइन भी टूट चुका है ।

 

दरअसल सोनपुर के स्कूल पारा में बच्चों के लिए बनाया गया आंगनबाड़ी केंद्र का हालत दयनीय है । बारिश होने पर बच्चे मुसीबत में आ जाते हैं , उन्हें छुपना पड़ता है । छोटे बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए बनाया गया आंगनबाड़ी केंद्र बीमारी का कारण बनता जा रहा है । बच्चों के अधिकार के लिए और उनके विकास के हित में बनाया गया कई कानून अबूझमाड़ से कोसों दूर है  । शिक्षा का अधिकार , पोषण का अधिकार , खेलने का अधिकार जैसी मूलभूत कानूनें और सरकार की महत्वकांक्षी योजनाएं अबूझमाड़ के धरातल पर फेल होती नज़र आ रही हैं ।

Exit mobile version