सरकार द्वारा बच्चों के विकास के लिए बनाई गई बड़ी महत्वकांक्षी योजना धरातल पर फेल…
नारायणपुर : अबूझमाड़ के सोनपुर में बनाया गया शासकीय आंगनबाड़ी भवन पूर्ण रूप से जर्जर हो चुका है । भवन का बाउंड्री वॉल गिर चुका है । रसोई रूम का आधा निर्माण कई सालों से अधूरा है । भवन में लगाई गई सीट पूरी तरह टूट चुकी है । दीवारों पर दरारें आ चुके हैं । यहां तक कि पानी के लिए लगाया गया सिंटेक का पाइप लाइन भी टूट चुका है ।
दरअसल सोनपुर के स्कूल पारा में बच्चों के लिए बनाया गया आंगनबाड़ी केंद्र का हालत दयनीय है । बारिश होने पर बच्चे मुसीबत में आ जाते हैं , उन्हें छुपना पड़ता है । छोटे बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए बनाया गया आंगनबाड़ी केंद्र बीमारी का कारण बनता जा रहा है । बच्चों के अधिकार के लिए और उनके विकास के हित में बनाया गया कई कानून अबूझमाड़ से कोसों दूर है । शिक्षा का अधिकार , पोषण का अधिकार , खेलने का अधिकार जैसी मूलभूत कानूनें और सरकार की महत्वकांक्षी योजनाएं अबूझमाड़ के धरातल पर फेल होती नज़र आ रही हैं ।