ड्रायवर कल्याण संघ व पंकज जैन ने करवाया शानदार आयोजन
नारायणपुर- जिले के पुराना बस स्टैंड कलेक्ट्रेट मार्ग पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ड्रायवर कल्याण संघ व संरक्षक पंकज जैन के द्वारा जन्माष्टमी के अवसर पर मटका फोड़ का आयोजन किया गया ।
इस आयोजन में बड़ी संख्या में बच्चों व महिलाओं ने मटका फोड़ कार्यक्रम में भाग लिया पूरा माहौल जय कन्हैयालाल की हाथी घोड़ा पालकी के नारे से गूंज उठा । इस दौरान कार्यक्रम शांतिपूर्ण सम्पन्न हो इसके लिए थाना नारायणपुर द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे ।
पीरामिण्ड बनाकर मटका फोड़ का प्रथम इनाम 3100 रुपये , डंडे से आंख पर पट्टी बांधकर मटका फोड़ का इनाम 500 रुपये , जमीन पर मटकी फोड़ का इनाम 500 सहित 100 रुपये के आकर्षक इनाम सहित ट्राफी भी दी गई । वही इस दौरान कृष्ण कन्हैया बनकर आये बच्चों को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया । मटका फोड़ कार्यक्रम के जमीन मटका फोड़ में बच्चों ने बड़ी संख्या में भाग लेकर हाथ आजमाए वही आंख पर पट्टी बांधकर डंडे से मटकी फोड़ में कार्यक्रम देखने आए लोगो ने भी भाग लिया वही पीरामिण्ड बनाकर दही मटकी फोड़ में ग्रुप में मिलकर मटकी फोड़ी और 3100 का पहला इनाम जीता ।
कार्यक्रम को सफल बनाने ड्राइवर संग से अध्यक्ष कमल कोर्राम ,जय सिंह,पंडीराम,संतोष,खेमू साहू,रमेश गावड़े, बज्जी,गोलू साहू,राजेश साहू,राजेश वैष्णव,ललित ,राजेश ठाकुर, उजाला, शेखर,भीम, कन्हैया, रमेश ,राजेश दुग्गा,पवन ठाकुर, चैतराम, उमा, इन सभी का अहम योगदान रहा । पंकज जैन सरंक्षक ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर मटकी फोड़ का आयोजन प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी डॉयवर संघ के तत्वाधान में बस स्टेंड कलेक्ट्रेट रोड़ पर किया गया जिसमें बच्चों से लेकर महिलाओ ने बड़ी संख्या में भाग लेकर मटकी फोड़ कार्यक्रम का आनन्द उठाया ।
जमीन मटकी , पीरामिण्ड मटकी , डंडे मटकी का आयोजन किया गया था । विजेताओ को नगद पुरुष्कार व नन्हे कन्हैया को शील्ड प्रदान किया गया ।