NARAYANPUR: जादू टोनहा के शक पर ग्रामीण की हत्या , भूत प्रेतआत्मा पर कौन विश्वास करता है।

जादू टोना के शक पर ग्रामीण की हत्या , भूत प्रेतआत्मा पर कौन विश्वास करता है।

मालिंगनार में दो लोगों ने की एक ग्रामीण की हत्या

ग्रामीणों ने मीटिंग कर मृतक के परिवार को दी मामले को दबाए रखने की दी चेतावनी

मालिंगनार में चल रहा जंगलराज,लोगों में दहशत

नारायणपुर- जिला मुख्यालय से महज 19 किलोमीटर की दूरी पर बसा एक गांव मालिंगनार है ।  ग्राम पंचायत रेमावण्ड का आश्रित ग्राम है। जहां इन दिनों जंगलराज चल रहा है,

जिसके चलते लोग दहशत के साये में जीने को मजबूर हैं। बीते 31 अगस्त को इसी ग्राम में एक ग्रामीण गांडो राम सलाम की हत्या गांव के ही दो व्यक्तियों ने कर दी। इसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने मीटिंग रखकर मृतक के परिवार जनों पर दबाव बनाया की जो हो गया सो हो गया, उक्त घटना की खबर गांव से बाहर नहीं जानी चाहिए। एक ग्रामीण ने नाम ना बताने की शर्त पर बताया कि ग्रामीणों का मानना था की मृतक करनी-धरनी में माहिर था और गांव के दो व्यक्तियों ने उसके जादू- टोनहा से परेशान होकर उसकी हत्या कर दी। अंधविश्वास के चलते ही आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया है।

ग्रामीणों ने नहीं खोली जुबान

मृतक के परिवार जनों ने उक्त घटना की सूचना किसी तरह पुलिस टीम को दी। 2 सितंबर को मालिंगनार पंहुची,तो वहां किसी भी ग्रामीण ने इस मामले को लेकर कुछ नहीं कहा और जिसने कहा तो भी बस इतना की यहां किसी की हत्या नहीं हुई है,यह सब अफवाह है।

इसके बाद किसी तरह पत्रकारों की टीम जब मृतक के घर पर पहुंची तब घर में मृतक गांडो राम सलाम की बहु मालती सलाम और उनकी दो नाबालिग पुत्री सुकाय और सरिता मिलीं। यह सभी काफी डरी-सहमी नजर आई। बमुश्किल उन्होंने बताया कि ग्राम के दो व्यक्तियों बेलगुर सलाम और बिहारी सलाम ने 31 अगस्त की शाम करीबन 4:30 बजे गांडो राम सलाम की डंडा, टांगिया और फावड़ा से मार-मार कर हत्या कर दी और लाश घर के आंगन में ही छोड़कर चले गए।

इसके बाद मीटिंग रखकर ग्रामीणों ने उन्हें उक्त घटना की शिकायत थाने में नहीं करने की हिदायत दी और इस मामले को दबाए रखने को कहा।

आरोपियों को कबूलनामे के बाद भेजा गया जेल

उक्त घटना के विषय में बेनूर थाना प्रभारी मनोज साहू ने बताया कि उक्त घटना पर एफआईआर दर्ज की गई है और दोनों आरोपियों से पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कबूला है।

जिसके पश्चात उन दोनों आरोपियों को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि जब पुलिस मलिंगार पहुंची तो भी ग्रामीण कुछ कहने को तैयार नहीं थे,यहां तक की पंचनामा की कार्रवाई करने में भी पुलिस को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा।

Exit mobile version