युवा शक्ति देश की सबसे मूल्यवान संपदा -केदार कश्यप
भाजयुमो ने किया नवमतदाता सम्मलेन का आयोजन हजारों युवाओ ने लिया हिस्सा
नारायणपुर – प्रदेश नेतृत्व के आवहन पर भाजयुमो जिला नारायणपुर के द्वारा आहुजा मैरिज पैलेस मे नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन भाजपा प्रदेश महामंत्री व पूर्व मंत्री केदार कश्यप के मुख्य आतिथ्य मे एवं विधानसभा प्रभारी मनोज जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष रुपसाय सलाम,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष बृजमोहन देवांगन विधानसभा संयोजक रतन दुबे,भाजयुमो बस्तर संभागप्रभारी हरिओम साहू, भाजयुमो जिलाप्रभारी जयराम दास,व भाजयुमो विधानसभा प्रभारी विवेक चांदेकर के विशेष आतिथ्य मे किया गया । सम्मेलन को संबोधित करते हुए केदार कश्यप ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 09 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धि गिनाया तथा नव युवा मतदाताओं को प्रेरित किया और उन्हें नवीनतम राजनीतिक मुद्दों के बारे में जागरूक किया। कश्यप ने कहा कि नव मतदाताओं को राजनीति में आने की जरूरत है। युवा शक्ति देश की सबसे मूल्यवान संपदा है। हमारा लक्ष्य है कि हर नव मतदाता अपनी जिम्मेदारी को समझे और सक्रियता से शामिल होकर देश के विकास में अपना योगदान दें। आगे कश्यप ने कहा कि युवाओं को जागरूक होने की जरूरत है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने नौकरी एवं बेरोजगारी भत्ता देने के नाम पर युवाओं को ठगने का काम किया है। राज्य सरकार ने अपने कार्यकाल के पौने पांच वर्ष में युवाओं के लिए कुछ भी नहीं किया, और उन्हें बेकारी की ओर धकेल दिया अगामी चुनाव में युवा मतदाता राज्य सरकार से अपना हिसाब चूकता करेगी। सम्मलेन मे भाजयुमो जिलाध्यक्ष पंकज जैन ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए नव मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करते हुए आगामी चुनाव मे सहभागिता की बात की।सम्मलेन को मंचस्थ अन्य अतिथियों ने भी सम्बोधित करते हुए नवयुवाओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामना देते हुए लोकतंत्र मे अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आव्हान किया।तत्पश्चात जिले के 70 नवयुवकों ने भाजपा की रीती नीति व सिद्धांतो से प्रभावित होकर भाजपा का दामन थामा इस दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने सभी को पार्टी का गमछा पहनाकर उनका स्वागत किया।सभा का सफल संचालन भाजयुमो जिलामहामंत्री दिपेन्द्र भोयर ने किया।।इस अवसर पर हजारों की संख्या मे नवमतदाता,भाजपा व भाजयुमो के पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।