शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फरसगांव में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन
श्रीमान उत्तरा कुमार कश्यप जिला सत्र- न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोंडागांव सचिव श्रीमती अम्बा शाह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोंडागांव के आदेश अनुसार ग्राम पंचायत फरसगांव शासकीय हाई स्कूल फरसगांव में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया रिटेनर अधिवक्ता श्री चंद्र प्रकाश सर के द्वारा संविधान में प्रवक्त मूल अधिकार शिक्षा का अधिकार भारतीय दंड संहिता में महिलाओं के विरुद्ध होने वाले घटना के दंड, पोक्सो अधिनियम, हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम के अंतर्गत पुत्र पुत्री के बराबर के अधिकार के संबंध में विधिक जानकारी दिया गया कुमारी वर्षा कुमेटी पीएलवी थाना फरसगांव कुमारी अर्चना बघेल पीएलवी अजाक थाना संदीप भगत थाना झारा घाटी के द्वारा गुड टच बेड टच बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 बाल श्रम यातायात नियम मानव तस्करी बच्चों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 1098 नालसा की योजनाओं के संबंध में विकलांग बच्चों के लिए विधिक संरक्षण योजना नालसा आदिवासियों के अधिकारियो का संरक्षण और प्रवर्तन के लिए विधिक सेवाएं, निशुल्क अधिवक्ता के संबंध में एवं अन्य योजनाओं के संबंध में विधिक जानकारी दिया गया विधिक साक्षरता शिविर में प्राचार्य राकेश कुमार सोनी एवं शिक्षक व शिक्षिका गढ़ छात्र-छात्राओं सहित उपस्थित रहे।