Narayanpur: मुठभेड़ में वर्दीधारी नक्सली शव सहित दो बंदूक नारायणपुर पुलिस ने बरामद की है  :एसपी पुष्कर शर्मा ने घटना की पुष्टि की है

मुठभेड़ में वर्दीधारी नक्सली शव सहित दो बंदूक नारायणपुर पुलिस ने बरामद की है  :एसपी पुष्कर शर्मा ने घटना की पुष्टि की है

 

नारायणपुर:- जिलें के ओरछा थाना क्षेत्र अंतर्गत भटबेड़ा के जंगलों में आज दिनांक 21-08-2023

सुबह लगभग 09.00 बजे पुलिस और

माओवादियों के बीच हुई मुठभेढ़

माओवादियों की प्लाटून नंबर 16 इनचार्ज

मलेश, कमांडर विमला, इंद्रावती एरिया कमिटी का ओर्छा LOS कमाण्डर दीपक एवं ओरछा LGS कमांडर रामलाल एसीएम एवं अन्य की उपस्थिति की सूचना पर सुरक्षा बलो की बड़ी कार्यवाही

मुठभेड़ में एक वर्दीधारी नक्सली मारा गया । एक 315 बोर राइफल तथा एक 12 बोर राइफल

हथियार समेत शव भी बरामद |

मुठभेड़ में सुरक्षा बल को किसी भी प्रकार से हताहत नहीं हुआ तथा सभी सुरक्षा बल सदस्य

सुरक्षित हैं।

घटना स्थल पर सर्चिंग जारी है।

Exit mobile version