NARAYANPUR: व्यापारी संघ के नवीन भवन में शनिवार को व्यापारी संघ का मिलन समारोह संपन्न।

नारायणपुर जिले के जिला व्यापारी संघ के नवीन भवन में शनिवार को व्यापारी संघ का मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमे जिला व्यापारी संघ के अध्यक्ष पंकज जैन ने अपने साढ़े चार साल के सफल कार्यकाल पूरे होने के बाद अपने पद से इस्तीफा देकर नवीन कार्यकारिणी के लिए आगामी चुनाव की घोषणा की ।

जिसके लिए चुनाव समिति का गठन किया गया है जिसमे सुबोध बैनर्जी, कमलापति मिश्रा, संजय नदी , सुनील कथूरिया और फिरोज खान शामिल है जो आगामी चुनाव की तिथि की घोषणा करेगी । वही पंकज जैन ने बताया कि जिला व्यापारी संघ के अध्यक्ष पद का दायित्व छोटी उम्र में मुझे सोपा गया जिसके लिए मैं सदैव जिला व्यापारी बंधुओ का आभारी रहूंगा

इस साढ़े चार साल के दौरान सभी व्यापारियों को एकजुट कर व्यापारियों की समस्याओं का निदान करने का प्रयास किया । कोरोना काल के समय सभी व्यापारी बंधुओ ने मास्क वितरण , राशन देने के साथ ही अन्य सामग्री वितरण कर जिले के आम लोगो की बढ़चढकर मदद की ।जिला व्यापारी संघ के द्वारा रक्तदान शिविर , स्पेशलिस्ट डाक्टरों की टीम के साथ हेल्थ शिविर का आयोजन जिला अस्पताल में , माड़ मैराथन के आयोजन में सहयोग , समय पर हुए खेलो के आयोजनों में सहयोग करने का काम व्यापारी संघ ने किया । जिला व्यापारी संघ के भवन का निर्माण कराया गया । अपने साढ़े चार वर्ष के अध्यक्षीय कार्यकाल को

मैंने स्वेच्छापूर्वक त्याग दिया है। अपने पूर्व निर्धारित कार्यकाल से दुगुने समय तक आप सभी से जो स्नेह, विश्वास एवम् आशीर्वाद मुझे निरंतर मिलता रहा उसके लिए मेरा रोम रोम आप सभी का कृतज्ञ रहेगा। कम आयु और अनुभवहीन होने के बाद भी आपने मुझे जो जिम्मेदारी सौंपी उस पर खरा उतरने को मैं सदा कृत संकल्पित रहा परंतु यदि मुझ से जाने अंजाने में कोई गलती हुई है तो छोटा समझ कर मेरी भूल के लिए मुझे क्षमा करने की कृपा कर मुझे अनुग्रहित करें। मैं सदैव आपका आभारी रहूंगा।

अंत में मैं आपको यह विश्वास दिलाना चाहता हूं के जिला व्यापारी संघ और व्यापारी समाज के हित के लिए आगे भी मैं पूरी तरह समर्पित रहूंगा। वही कार्यक्रम में जिला व्यापारी संघ के वरिष्ठ व्यापारी सहित अन्य सदस्य मौजूद थे ।

Exit mobile version