NARAYANPUR : आईoटीoबीoपीo 45वीं वाहिनी द्वारा “मेगा प्लांटेशन”अभियान के तहत किया गया वृक्षारोपण

Chhattisgarh

आईoटीoबीoपीo 45वीं वाहिनी द्वारा “मेगा प्लांटेशन”अभियान के तहत किया गया वृक्षारोपण

45वीं वाहिनी आईटीबीपी द्वारा शासकीय बुनियादी कन्या शिक्षा परिसर गरांजी, जिला नारायणपुर में 18 अगस्त 2023 को मेगा प्लांटेशन अभियान चलाया गया। इस अभियान की शुरुवात श्री शैलेश कुमार जोशी (कमान्डेंट)एवम प्राचार्य श्री रामलाल देवांगन, द्वारा किया गया ।

मेगा प्लांटेशन अभियान के तहत स्कूली बच्चों शिक्षकों, एवम जवानों ने विभिन्‍न प्रकार के 550 फलदार व लंबी आयु के छायादार पौधे लगाये गये। इस अवसर पर श्री शैलेश कुमार जोशी. (कमांडेंट) द्वारा विद्यार्थीयों को मानव जीवन में पर्यावरण के महत्व को समझाते हुये पर्यावरण संरक्षण हेतु अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के लिये प्रेरित किया, साथ ही विद्यार्थीयों को उनके द्वारा रोपित पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी दी गई |

वृक्षारोपण कार्यकम में, शासकीय बुनियादी कन्या शिक्षा परिसर गरांजी नारायणपुर में उपस्थित सभी स्कूल स्टॉफ तथा उपस्थित विद्यार्थीयों द्वारा 45वीं वाहिनी आईटीबीपी द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना की गई। विदित है की 45 वी वाहिनी आईटीबीपी द्वारा जिले के अंदरूनी इलाकों में इस तरह का अभियान चलाया गया है जिससे आम जन को पर्यावरण का संरक्षण संदेश गया है।

Exit mobile version