Narayanpur: अबूझमाड़ क्षेत्र से संतोष का हुआ नीट में क्वालीफाई करने से एमबीबीएस में हुआ चयन 

अबूझमाड़ क्षेत्र से संतोष का हुआ नीट में क्वालीफाई करने से एमबीबीएस में हुआ चयन

 

नारायणपुर :-16 अगस्त 2023/ अबूझमाड़ क्षेत्र से संतोष उसेंडी का हुआ नीट में क्वालीफाई किया है | उन्होंने तीसरा प्रयास में ही सफलता प्राप्त की है जिससे उनका चयन पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय रायपुर में हुआ है | उन्होंने 12वीं उत्तीर्ण करने के पश्चात छत्तीसगढ़ शासन आदिम जाति कल्याण विभाग के माध्यम से बिलासपुर के निजी संस्थान में निशुल्क कोचिंग कर यह सफलता प्राप्त किए है | उनके पिताजी कोटलु राम उसेंडी गरीब किसान होने के कारण आगे पढ़ाई करवा नहीं रहे थे| आदिम जाति कल्याण विभाग नारायणपुर के द्वारा उन्हें चयनित करने के पश्चात बिलासपुर में निजी कोचिंग संस्था से कोचिंग किया | जिसका कोचिंग का भुगतान आदिम जाति कल्याण विभाग के द्वारा किया गया इसलिए वह नीट परीक्षा में सफलता हासिल किया है |

संतोष बताता है कि में एमबीबीएस पूर्ण करने के पश्चात अबूझमाड़ में ही सेवा देने के लिए डॉक्टर बनना चाहता है | इस सफलता के सफर में मेरे परिवार का बहुत बड़ा योगदान है।छत्तीसगढ़ सरकार की कल्याणकारी योजना के तहत मुझे निशुल्क कोचिंग करने का अवसर मिला इसके लिए मैं मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं |

 

Exit mobile version