विधायक ने किया केरलापाल में लिंगो देवता एवं नारायणपुर में अबुझमाड़िया चैक प्रतिमा का लोकापर्ण
नारायणपुर, 15 अगस्त 2023 – .स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ हस्त शिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं विधायक श्री चंदन कश्यप ने आज नारायणपुर में माड़िया चैक और केरलापाल में लिंगो देवता के प्रतिमाओं का लोकापर्ण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति श्यामबती नेताम, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मांझी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री देवनाथ उसेंडी,
जनपद पंचायत अध्यक्ष पंडीराम वड्डे, जनपद पंचायत अध्यक्ष ओरछा मालती नुरेटी, नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रमोद नैलवाल, कलेक्टर अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी देवेश कुमार ध्रुव, अमित भद्र, विजय सलाम के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।