NARAYANPUR: 14अगस्त के दिन को भाजपा ने विभाजन विभाषिका स्मृति दिवस के रूप मे याद करते हुए निकाली मौन रैली

Chhattisgarh

14अगस्त के दिन को भाजपा ने विभाजन विभाषिका स्मृति दिवस के रूप मे याद करते हुए निकाली मौन रैली

नारायणपुर – भारतीय जनता पार्टी जिला नारायणपुर ने राष्ट्रीय नेतृत्व के आव्हान पर 14अगस्त के दिन को विभाजन विभाषिका स्मृति दिवस के रूप मे याद करते हुए भाजपा कार्यालय से होकर नगर के मुख्य मार्गो तक मौन रैली निकाली। इस दौरान कार्यक्रम प्रभारी व भाजपा जिला उपाध्यक्ष सोनूराम कोर्राम ने मीडिया को दिए बयान मे कहा की देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता । नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी। उन लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में 14 अगस्त को राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप मे याद करते हुए मौन रैली निकाली गयी।इस मौन रैली मे मुख्य रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष रुपसाय सलाम, भाजपा नेता बृजमोहन देवांगन, रतन दुबे,नारायण मरकाम,संजय नंदी, संदीप झा,मरण शील, अख्तर अली,संतोष सुराना, प्रताप मंडावी, गोपाल बघेल, सुदीप झा, जैकी कश्यप, पंकज जैन, सचिन जैन, अभिषेक बेनर्जी, प्रेमनाथ उसेंडी,प्रितेश जैन,हृदय वर्मा,निरपेन देवनाथ, अशोक कर्मकार, अनिल पटेल, अनिल साहू, महिला नेत्री रीता मंडल, केसर निषाद, प्रमिला प्रधान, पुष्पलता मांझी सहित अन्य भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

Exit mobile version