NARAYANPUR: कंक्रीट गिट्टी का बेस की जगह रेती डालकर किया जा रहा है फ्लोर 

Chhattisgarh

कचरा शेड निर्माण में गड़बड़झाला

 

फ्लोर में गिट्टी का बेस की जगह रेती डालकर किया जा रहा है फ्लोर

 

ग्रामीणों ने कहा सरपंच सचिव कर रहे गुणवत्तविहीन निर्माण

नारायणपुर – नारायणपुर जिले के ग्राम पंचायत बावड़ी के आश्रित ग्राम गोंगला में सरपंच सचिव द्वारा कचरा शेड का निर्माण कराया जा रहा है जिसके निर्माण कार्य में की जा रही अनिमियता के खिलाफ ग्रामीणों ने अपनी आवाज मुखर की है ।

ग्रामीणों का कहना है कि गांव के विकास के लिए जा रहे निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान सरपंच सचिव द्वारा नहीं रखा जा रहा है । कचरा शेड के फ्लोर के कार्य में गिट्टी का प्रयोग किए बिना रेत डालकर बेस कर सीमेंट का लेप किया जा रहा है जिससे फ्लोर जल्द ही उखड़ जाएगा जिसके चलते कचरा शेड उपयोग के लायक नही रहेगा ।

सियाराम , पंच , पारस राम बावड़ी ग्राम पंचायत ने कहा कि घोटूल के पास पंचायत द्वारा कचरा शेड का निर्माण कार्य कराया जा रहा जिसमे फ्लोर में बेस में गिट्टी का उपयोग किए बिना सिर्फ रेती डालकर उसके ऊपर सीमेंट का लेप किया जा रहा है जो कि जल्द ही उखड़ जायेगा जिसके बाद ये शेड किसी उपयोग के काम नहीं आएगा ।

सरपंच सचिव गांव के विकास के नाम पर सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टचार कर रहे है । उक्त मामले पर जनपद पंचायत के सीईओ एच.एस. उइके ने कहा कि निर्माण कार्य में लापरवाही करने वाले पंचायत सचिव के खिलाफ जांच कर कड़ी कार्यवाही करने की जायेगी ।

Exit mobile version