Narayanpur: विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासियों ने निकाली विशाल आक्रोश रैली, मुख्यालय में दिखा विशाल जन सैलाब

Chhattisgarh

विश्व आदिवासी दिवस पर आदिवासियों ने निकाली विशाल आक्रोश रैली

नारायणपुर – आज विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में विशाल रैली निकाल कर मणिपुर में घटित घटना एवम स्थानीय ज्वलंत मुद्दों को लेकर आक्रोश रैली निकाला गया जिसमे भारी संख्या में जिले के आसपास गांव के आदिवासी ग्रामीण एवम समाज प्रमुख उपस्थित थे।

रैली मंच स्थल से होते हुए मुख्य मार्ग से विभिन्य चौक चौराहों से होकर लगभग 20 किलो मीटर की बाइक रैली करके सभा स्थल परेड ग्राउंड पहुंची जहा रानी लक्ष्मी बाई, शहीद वीर गोंडा धुर, शहीद वीर गैंदसिंह की पूजा अर्चना एवम माल्यार्पण कर दुबारा पैडल आक्रोश रैली निकाला आश्रम रोड़ होते हुए सुभाष चंद्र बोस चौक होते हुऐ शहर के मुख्यमार्ग से भारत माता चौक से तहसील कार्यालय के सामने से जय स्तंभ चौक होते हुऐ वापस सभा स्थल पर पहुंची ।

विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में जिला के लगभग 15000 आदिवासियों ने आक्रोश व्यक्त किया है।

Exit mobile version