स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं को किया गया जागरूक
नारायणपुर, 04 अगस्त 2023 – पूरे देश में हर वर्ष 1 से 7 अगस्त तक स्तनपान सप्ताह मनाया जाता हैं। माँ का दूध बच्चे के लिए सर्वाेत्तम एवं संपूर्ण पोषण आहार होता है। इसी आधार पर जिले के ग्राम पंचायत बेनूर में विगत दिवस 3 अगस्त को स्तनपान कार्यक्रम मनाया गया। पिरामल फाऊंडेशन सामजिक क्षेत्र मे सदैव कार्यशील रहता है शिक्षा, आरोग्य क्षेत्र मे काम करता है, इस काम को आगे बढाते हुए पिरामल फाऊंडेशन के जिला फेलो बबन गांगुर्डे और परियोजना अधिकारी बेनूर स्वाती सागरवंशी ने आयोजित किया। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका, गर्भवती, शिशुवती माता और अन्य ग्रामीण महिला उपस्थित थे। गर्भवती महिला और शिशुवती माताओं को स्तनपान कराने से बच्चों में अच्छी प्रतिरक्षा प्रणाली का विकास होता है तथा वे कई प्रकार की घातक की बीमारियों से लड़ने में सक्षम होते है। कार्यक्रम मंे पोषण आहार सब्जी, दाल और फल को एक अलग रूप से सजाकर स्तनपान के प्रति महिलाओं को जागरूक किया गया। इस दौरान केला, आम, पपीता, दाल, रेडू टू ईट के लट्टू और हरी सब्जियांे को रख कर बताया गया कि माँ और शिशु स्वास्थ्य के लिए यह सभी फ़ायदे मंद होता है। माताओं को कंगारू मदर केयर को समझाने के लिए वीडियो भी दिखाया गया, जिससे माँ और शिशु के बीच की बॉन्डिंग बढ़ती है।
कार्यक्रम में पिरामल फाऊंडेशन के जिला फेलो बबन गांगुर्डे, परियोजना अधिकारी बेनूर स्वाती सागरवंशी, 14 आंगनबाड़ी के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सहायिका मौजूद रही।