लेखापाल और सहायक गे्रड-3 के पद हेतु सत्यापन एवं कौशल परीक्षा 10 अगस्त को
नारायणपुर, 03 अगस्त 2023 – जिला खनिज संस्थान न्यास, जिला नारायणपुर अंतर्गत स्वीकृत पद लेखापाल (01 पद अनारक्षित) एवं सहायक ग्रेड- 03 (02 पद अ.ज.जा. मुक्त) की संविदा नियुक्ति हेतु 10 अगस्त को प्रातः 10 से जिला कार्यालय कलेक्टर, कक्ष क्रमांक 71 (प्रथम तल) में प्रमाण पत्रों के सत्यापन एवं कौशल परीक्षा आहुत किया गया है। अभ्यार्थियों का प्रवेश पत्र जिले के वेबसाईट www.narayanpur.gov.in में उपलोड किया गया है।