विशेश शिक्षकों की भर्ती हेतु आवेदन 16 अगस्त तक

विशेश शिक्षकों की भर्ती हेतु आवेदन 16 अगस्त तक

नारायणपुर, 01 अगस्त 2023 – जिला खनिज न्यास निधि मद से नारायणपुर जिले में कक्षा 1 से 8 तक दिव्यांग बच्चों के लिये आवासीय विद्यालय संचालित किया जा रहा है, जिसे संचालन हेतु विशेष शिक्षको की आवश्यकता है। इस हेतु रिक्त पद पर इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार के लिए निर्धारित प्रारुप मे आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। अभ्यर्थी 16 अगस्त तक स्पीड पोस्ट के माध्यम से या स्वयं उपस्थित होकर कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, (कक्ष क्र-75) जिला नारायणपुर में कार्यालीन समय प्रातः 10 बजे से 5.30 बजे तक जमा कर सकते है। विलंब से प्राप्त होने वाले आवेदनों पर विचार नही किया जावेगा। पदो का विवरण शैक्षणिक योग्यता, आवेदन का प्रारुप एवं अन्य विवरण जिले के वेबसाईट www.narayanpur.gov.in एवं कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा कर दी गई है जिसका अवलोकन किया जा सकता है।

Exit mobile version