
बस्तर –
माओवादियों के शहीदी सप्ताह के पहले नक्सली नेता ने जारी किया 56 वर्षों का आंकड़ा
1967 से लेकर 2023 तक 1169 महिला नक्सली समेत कुल 14 हजार 8 सौ नक्सलियों की हो चुकी मौत
माओवादियों के केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय ने जारी किया प्रेस नोट
नक्सलबाड़ी से शुरू हुए नक्सल आंदोलन से लेकर अब तक चारु मजूमदार समेत मारे गए नक्सलियों की जानकारी को किया साझा
मारे गए नक्सलियों में 41 नक्सली शीर्ष नेतृत्व के नेता शामिल हैं
पिछले 18 वर्षों में 856 महिला नक्सली समेत 4576 नक्सलियों की हो चुकी है मौत
हिंदी,अंग्रेजी और तेलगू में मारे गए नक्सलियों की जीवनी का किया गया प्रकाशन
28 जुलाई से 3 अगस्त तक नक्सली मनाएंगे शहीदी सप्ताह