Chhattisgarh : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा लगाने वाली सरकार आज मुंह छुपाए क्यों बैठी है : मणिपुर के घटना से नाराज आदिवासियों ने किया उग्र प्रदर्शन

मणिपुर की शर्मसार कर देने वाली घटना का वीडियो आप सबके फोन तक पहुंच गया होगा । मणिपुर कई महीनों से आग में जल रहा है । वहां के दो समुदायों के मध्य विवाद ने हिंसात्मक रूप ले लिया है । और करीब पच्चीस लोगों की हत्या भी हो चुकी है । इस बीच पूरे देश के लिए शर्मसार कर देने वाली एक घटना का वीडियो वायरल हो गया । वहां दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सरे आम रोड में दौड़ाया गया।

इससे बड़ी निर्दई घटना और क्या हो सकती है भला । इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। क्या इसका कारण यही समझा जाए की मणिपुर की जनसंख्या कम है । वहां के वोटिंग का कुछ खास प्रभाव सरकार पर नहीं पड़ेगा । क्या मणिपुर भारत का हिस्सा नहीं है ? अभी यही घटना दिल्ली में होती या उत्तर प्रदेश में होती तो आरोपी के घरों में बुलडोजर चल गए होते । और मीडिया भी दिन रात इस घटना को मसाला मिलाकर परोसती । लेकिन अफसोस यह घटना मणिपुर की है और । जिसे सरकार केवल नक्शे में भारत का हिस्सा मानती है ।

इस घटना के विरोध में छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में सर्व आदिवासी समाज ने एक दिवस के लिए नारायणपुर बंद का ऐलान किया है ।इस बीच नारायणपुर आदिवासी समाज के अध्यक्ष के नेतृत्व में आदिवासी महिलाओं और युवाओं ने प्रदर्शन किया । सोमवार दिनांक 24 जुलाई को पूरा नारायणपुर बंद रहेगा ।

Exit mobile version