नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या , छोटेडोंगर थाना इलाके के कलेपाल गांव के पटेल सूक सिंग कछलाम की डंडे से पीट पीटकर की हत्या , घटना स्थल पर पर्चे फेंककर मुखबिरी का लगाया आरोप , बीती रात की घटना , नक्सलियों की आमदाई एरिया कमेटी ने दिया घटना को अंजाम , एसपी ने की पुष्टी
नारायणपुर जिला के छोटेडोंगर आमदई क्षेत्र में नक्सलियों ने कल एक ग्रामीण की हत्या कर दी है नक्सलियों ने इस बात की जानकारी नक्सल बैनर के माध्यम से दीया है।
नक्सलियों की पूर्व बस्तर डिवीजन आमदई एरिया कमेटी माओवादी संगठन ने इस घटना को अंजाम दिया है। गांव चमेली किलेपाल की घटना है नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या की वजह बताया है हत्या करने से पहले ग्रामीण को नक्सलियों ने कई बार समझाइश दी थी नक्सलियों का आरोप है ,
किलेपाल निवासी सुका सिंह कचलाम ग्रामीणों को डराता धमका था कितने ही बेरोजगार युवा युवतियों को लेबर कुली काम करवाने के लिए बाहर भेजा करता था और जिसके बदले में वह पैसा लिया करता था नक्सलियों का और भी आरोप हैं की सुका सिंह पुलिस का मुखबिरी करता था ।