जैन मुनि की हत्या के विरोध में जैन समाज और सनातन धर्म मंच के सदस्यो ने निकाली मौन रैली
महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर अपराधियो के खिलाफ की कड़ी कार्यवाही की मांग
नारायणपुर – नारायणपुर जिले के जैन समाज और सनातन धर्म मंच के द्वारा कर्नाटक में 5 जुलाई को जैन आचार्य कामकुमारनंदी की हुई निर्मम हत्या के विरोध में नगर के मुख्यमार्ग से कलेक्ट्रेट कार्यालय तक मौन रैली निकालकर महामहिम राज्यपाल के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर अपराधियो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने और जैन मुनियों , सभी समाज के साधु संतो की सुरक्षा की व्यवस्था सरकार द्वारा करने की मांग की है । ज्ञात हो कि कर्नाटक के बेलगांव जिले में चिकोड़ी तालुका में नंदी पर्वत पर स्थित जैन तीर्थ पर विराजमान जैन आचार्य प.पू. श्री 108 कामकुमार सागर जी मुनिराज की दिनांक 5 जुलाई 2023 को निर्मम हत्या कर हत्यारों ने मृत शरीर के टुकड़े टुकड़े कर बोरवेल में डाल दिये, इस जघन्य हत्याकांड के कारण सम्पूर्ण भारत ही नही विश्व के जैन समाज में, सभी धार्मिक समाजों में दुख व रोष व्यापत है ।
इस ज्ञापन के माध्यम से जैन समाज आपसे अपेक्षा करता है कि दोषी व्यक्तियों को उनके इस कृत्य के अपराध की सजा देने हेतु विशेष कोर्ट का गठन कर उन पर तुरन्त कार्यवाही सुनिश्चित कराने का कष्ट करें। साथ ही आपसे आग्रह है कि सम्पूर्ण भारत में सभी धर्मो के तीर्थ क्षेत्रों, जैन समुदाय के मुनिगणों एवं आर्यिका माताओं के चातुर्मास एवं पदविहार के समय उनकी सम्पूर्ण सुरक्षा की पूर्ण गारण्टी लेते हुए समस्त जिला अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देने का कष्ट करें ।
जैन समाज और सनातन धर्म मंच का कहना है की अहिंसा के राह पर चलने वाले जैन मुनि की निर्मम हत्या करना निंदनीय घटना है जिसका सभी समाज विरोध करता है ऐसे आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए । जैन समाज और अन्य सभी समाज के साधु संतो की सुरक्षा की व्यवस्था सरकार को करना चाहिए ये हमारी मांग है ।