हरेली पर्व के दिन गरांजी में किया गया रोका छेका अभियान की शुरूआत
नारायणपुर, 19 जुलाई 2023 – छतीसगढ़ सरकार द्वारा लावारिश पशुओं द्वारा फसलों की खुली चराई को रोकने हेतु रोका-छेका अभियान की शुरुआत की गई है।
नारायणपुर जिले में 17 जुलाई को हरेली पर्व के उपलक्ष्य में पशुधन विकास विभाग द्वारा ग्राम गरांजी कें गोठान में रोका-छेका शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें पशुओं का टीकाकरण, कृमिनाशक दवापान एवं टैगिंग के साथ-साथ पशुपालको को निःशुल्क औषधी वितरण किया गया। इस शिविर में 125 टीकाकरण, 55 औषधी वितरण के साथ साथ पशुओं में होने वाली बीमारी, कृत्रिम गर्भाधान, केसीसी क्षण के विषय में जागरूक कराया गया।