NARAYANPUR: सामुदायिक वन संसाधन अधिकार के दावा प्रक्रिया पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

सामुदायिक वन संसाधन अधिकार के दावा प्रक्रिया पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

नारायणपुर:- 15 जुलाई 2023/ वनमंडलाधिकारी संदीप बलगा के दिशा निर्देशन में सामुदायिक वन संसाधन अधिकार हेतु दावा प्रक्रिया पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में 56 ग्राम अंतर्गत कार्य निर्वहन कर रहे है अलग -अलग विभागीय कर्मचारी एवं ग्रामीण जैसे पटवारी, बीट गॉर्ड, पंचायत सचिव, वन अधिकार समिति के अध्यक्ष, सचिव, सदस्य, ग्राम प्रमुख व अन्य जागरूक ग्रामीण के साथ-साथ वन विभाग के उपवनमंडलाधिकारी, वन परिक्षेत्र अधिकारी उपस्थित हुए। प्रशिक्षण में सामुदायिक वन संसाधन अधिकार हेतु लागू होने वाले वन अधिकार कानून 2006 की धाराओं पर समझ बनाते हुए दावा प्रक्रिया के सम्पूर्ण प्रक्रिया की क्रमवार जानकारी साझा किया गया।

PDA ऐप की नवीन तकनीक के माध्यम से प्रतिभागियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराते हुए प्रशिक्षण समस्त सामग्री उपलब्ध कराई गई। इसके साथ ही प्रक्रिया के सम्पूर्ण दस्तावेजों को सुरक्षित संधारण करने हेतु FRA टूल के उपयोग के बारे में बताया गया। वनमण्डलाधिकारी नारायणपुर संदीप बलगा के द्वारा प्रशिक्षण का समापन किया गया।

Exit mobile version