11वी बटालियन बीएसएफ द्वारा किया गया वृहद वृक्षारोपण
दंडकवन/नारायणपुर – शंकर प्रसाद साहु, कमांडेंट, 11वी वाहिनी बीएसएफ की अगुवाई में सीओबी दंडकवन एवं वाहिनी की अन्य सभी सीओबी में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे वाहिनी के अधिकारियों एवं जवानों द्वारा लगभग 500 वृक्ष लगाये गए। इस अवसर पर श्री शंकर प्रसाद साहु, कमांडेंट, 11वी वाहिनी बीएसएफ ने कहा कि पर्यावरण को बेहतर बनाने में वृक्ष और पौधे मदद करते हैं।
ये हवा को शुद्ध करते हैं, पानी को संरक्षित करते हैं, जलवायु नियंत्रण में मदद करते हैं, मिट्टी की शक्ति को बरकरार रखते हैं और कई अन्य तरीकों से समग्र पर्यावरण को लाभ पहुंचाते हैं। इसलिए सभी जनों को वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए।इस अवसर पर 11वी वाहिनी के अन्य अधिकारी प्रदीप कुमार मिश्रा डिप्टी कमांडेंट, अमरेश कुमार यादव डिप्टी कमांडेंट, अरविंद कुमार सहा. कमान्डेंट एवं अनेक जवान उपस्थित रहे।