Kanker : पखांजूर इलाके में बीती रात को एक किसान को हाथी ने पैरो से कुचल कर ली जान ।

 

कांकेर – पखांजूर परलकोट क्षेत्र में हाथी ने मचाया तांडव .. पीछले 7 दिनों से जंगली हाथी रिहासी इलाको में घूम रहा था,

कई किसानों के घर भी हाथी ने तोड़ा …फसलों को भी किया नुकसान …बीती रात को एक किसान को पैरो से कुचल कर ली जान.

पीवी 22 का निवासी बताया जा रहा है,पखांजुर थाना क्षेत्र का मामला… जहां घटना हुआ है,वो वन विभाग का नर्सरी है,अब वन विभाग के कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान खड़े होते है,

Exit mobile version