भारतीय जैन संघटना द्वारा नारायणपुर के जैन युवाओं के लिए नई पीढ़ी नई सोच एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
जोधपुर के श्रवण दुगड़ ने युवाओं को कैरियर कैसे संवारे दी जानकारी
नारायणपुर – नारायणपुर जिले के जैन भवन में जैन समाज के युवाओं के लिए नई पीढ़ी नई सोच की एक दिवसीय कार्यशाला भारतीय जैन संघटना रायपुर द्वारा आयोजन किया गया । जैन समाज की नई पीढ़ी के उज्जवल भविष्य के लिए युवा सोशल आइकॉन श्रवण दुगड (प्रदेश उपाध्यक्ष,भारतीय जैन संघटना राजस्थान) के द्वारा निम्न विषयों पर एक मोटिवेशनल सेशन लिया गया । जिसमे युवक और युवती के लिए भविष्य की शिक्षा एवं कैरियर कैसे तय करे । हमारे जैन परिवारों का समग्र विकास कैसे हो , हमारा अभिमान हमारी बेटियाँ कैसे अपना कैरियर बनाएँ , हमारे युवा व्यवसायी कैसे अपने व्यवसाय में वृद्धि करें इस बारे में श्रवण दुग्गड़ द्वारा युवाओ को कैरियर से संबंधित विस्तृत रूप से पूरी जानकारी युवाओं को दी गई । आने वाले समय में जैन समाज के युवा अपना कैरियर कैसे सवारे ताकि वे नौकरी से लेकर बिजनेस में सफल हो सके । वही आगे श्रवण दुक्कड़ जी ने बताया कि नारायणपुर आने वाले समय में स्मार्ट गर्ल का प्रोग्राम जैन संघटना नारायणपुर द्वारा भी कराया जाएगा । भविष्य में जैन समाज के युवक युवतियां और जैन समाज पूरे समाज के लिए एक प्रेरणा के रूप में काम करेगा और नई ऊंचाइयों को छुएगा । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से रायपुर से पधारे भारतीय जैन संघटना छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष मनोज लुक्कड़ ,विजय गगवालजी प्रदेश महासचिव, हरीश गोलछा,गप्पी सुराणा, राणीदान जी देशलहरा, भवरलाल जैन, पंकज जैन, डिम्पल जैन,पवन सुराणा, कुशल पारख, हरीश श्री श्री माल, विकास गोलछा, नवीन जैन, महेंद्र देशलहरा, प्रितेश जैन,अंजू गोलछा, संगीता जैन, वर्षा जैन, रुचि जैन, कोमल लोढ़ा, रीना जैन आदि मौजूद थे ।