CHHATTISGARH : नारायणपुर में आज से प्रदेशभर के सरकारी अस्पतालों में काम करने वाले कर्मचारी हड़ताल पर, सरकारी अस्पतालों की स्थिति बिगड़ सकती है।

नारायणपुर में आज से प्रदेशभर के सरकारी अस्पतालों में काम करने वाले कर्मचारी हड़ताल पर चले गए है।  इससे राज्य के सभी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाएं प्रभावित हो सकती है।

हड़ताल के पहले दिन स्वास्थ सुविधाओं से जुड़े हुए कर्मचारियों ने नारायणपुर के रविवार साप्ताहिक बाजार स्थित धरना स्थल पर अपनी 24 सूत्री मांगों को लेकर हल्लाबोल प्रदर्शन किया ।

कर्मचारियों के प्रदर्शन से सरकारी अस्पताल में कई स्वास्थ्य सुविधा प्रभावित रही , लेकिन आगामी समय पर अगर हड़ताल खत्म नहीं होता तो सरकारी अस्पतालों की स्थिति बिगड़ सकती है।

वहीं पर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव का कहना है कि 6 तारीख के होने वाले कैबिनेट की बैठक पर इन कर्मचारियों की मांग पर चर्चा हो सकती है ।

 

Exit mobile version