
पूर्व मंत्री महेश गागड़ा के रविवार को कुटरू दौरे के फौरन बाद अज्ञात लोगों ने भाजपा के जिला उपाध्यक्ष कमलेश मण्डावी पर उनके घर मे धार दार हथियार से वार कर किया लहूलुहान,
किसी तरह अपनी जान बचाकर थाना पहुँचे मण्डावी, इससे पूर्व नक्सलियों द्वारा इनके पुत्र की हत्या की जा चुकी है..
गागड़ा के दौरे के बाद वारदात को बड़ी राजनीतिक साजिश ठहरा रहे भाजपाई, सुबह महेश गागड़ा के साथ दौरे के वक्त थे मौजूद..
खबर सूत्रों से. मिली जानकारी