NARAYANPUR : अंदकुरी गांड़ा समाज के जिला अध्यक्ष बने, बजारूराम शोरी 

नारायणपुर जिले में अंदकुरी गांड़ा समाज के जिला अध्यक्ष बने,, बजारूराम शोरी 

जिला मुख्यालय नारायणपुर के ग्राम गरांजी में स्थित अंदकुरी गांड़ा समाज भवन में गुरुवार को जिला कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण का कार्यक्रम रखा गया था, इस कार्यक्रम में अंदकुरी गांड़ा समाज के सभी वरिष्ठ जनों व समाज के लोगों सैकड़ों की संख्या में उपस्थित हो कर समाज भवन में सरस्वती माता की पूजा अर्चना करके,, जिला अंदकुरी गांड़ा समाज के नवीन जिला अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों को तिलक चंदन व फूल का गुलदस्ता देकर किया सम्मानित। बता दें कि अंदकुरी गांड़ा समाज प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार नारायणपुर जिले में 04 अप्रैल 2023 को अंदकोरी गांडा समाज भवन ग्राम गरांजी में नवीन जिला अध्यक्ष एवं महिला प्रकोष्ट और युवा प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष पद नियुक्ति की गई थी। जिसमें जिला संरक्षक सनउराम नाग, रामलाल मंडावी, जिला सलाहकार चैनसिंह कोमरा, लालसिंह बघेल, जिला प्रवक्ता विजय सलाम, जिला अध्यक्ष बजारू शोरी, जिला उपाध्यक्ष चंदन बघेल, जिला सचिव कृष्णा मंडावी जिला सह सचिव मनोज कुमार कोर्राम, कोषाध्यक्ष महावीर नाग, जिला मीडिया प्रभारी दीनू बघेल, वहीं महिला प्रकोष्ट के जिला अध्यक्ष टेमन बाई बघेल, जिला उपाध्यक्ष जगनी बाई कोर्राम, जिला सचिव रसनी दुग्गा, जिला सह सचिव यशोदा मंडावी, और जिला युवा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष कमल कोर्राम, जिला उपाध्यक्ष मनीष शोरी, जिला सचिव किशोर सलाम, सह सचिव कालेश्वर कोर्राम, व राजलाल बघेल कोषाध्यक्ष पद हुए

 

नारायणपुर अंदकुरी गांड़ा समाज के नवीन जिला अध्यक्ष बजारूराम शोरी ने बताया कि, उपस्थित सभी अंदकुरी गांड़ा समाज के वरिष्ठ जन और युवा गण से आशीर्वाद प्राप्त किया, और युवाओं का आभार व्यक्त कर,और सामाजिक भाईयों ने मुझ पर विश्वास जताया है उसके के लिए सभी को धन्यवाद दिया. और कहा कि समाज में पूर्वजों से रीति रिवाज सांस्कृति बनाया गया है और अपने कर्तव्य का पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ पालन करूंगा। सदैव समाज हित के कार्य करूंगा उन्होंने कहा कि जिला में युवा प्रकोष्ठ की पद नियुक्ती गठन किया गया हैं उन्हें उनकी शैक्षकी योग्यता जो बेरोजगार, हैं उनको रोजगार व्यवसाय की जानकारी दी जायेंगी, और समाज को नशा मुक्त समाज बनाने की प्रेरणा दी। और उन्होंने आगे कहा कि समाज का विकास सभी पदाधिकारियों के सहयोग से किया जाएगा.

 

इस अवसर पर ललित पोयम, पुनाऊ राम दुग्गा, उदय कोर्राम, मस्सूराम, लालूराम, बलदेव बघेल, शियाम दुग्गा, रोहित बघेल, संजीत पोयम, हगरुराम पोयम, सोमनाथ, रूपति बघेल, टेमन बाई बघेल, यशोदा मंडावी, रसनी दुग्गा, जगनी कोर्राम, सहित समाज के वरिष्ठ जन और युवा गण उपस्थित रहे।

Exit mobile version