रामकृष्ण मिशन आश्रम मे कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर द्वारा संचालित कृषि प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन केंद्, ब्रेहबेड़ा मे आयोजित एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन आज दिनांक 27/06/2023 दिन मंगलवार समय सुबह 11:00 बजे सचिव, रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर स्वामी व्यप्तानंद जी के हाथो हुआ | कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से श्री लोकनाथ भोयर सहायक संचालक कृषि नारायणपुर, श्री एम. डी. बैस डिप्टी प्रोजेक्ट डारेक्टर, आत्मा,नारायणपुर, एवं अन्यान्य अतिथिगण उपस्थित रहे|
कार्यक्रम की अध्यक्षता रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी व्याप्तानंद जी महाराज ने किया, कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे लोकनाथ भोयर, विशेष रूप स्वामी प्रियव्रतानंद जी उपस्थित रहे|
आज के कार्यक्रम अबूझमाड़ के विभिन्न गाँव से लगभग 300 किसानों ने अपनी सहभागीता दी
आज के कार्यक्रम मे सचिव महाराज के करकमलो से 8 किसानो को धान बीज वितरण किया गया एवं अन्य 247
किसानो को फावड़ा वितरण किया गया, आगामी सप्ताह मे अन्य चयनित किसानो को धान, उरद, मूंग, मक्का एवं मछली बीज का वितरण किया जायेगा|