NARAYANPUR : प्रयास आवासीय विद्यालयों के कक्षा 11वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन 6 जुलाई तक

प्रयास आवासीय विद्यालयों के कक्षा 11वीं में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन 6 जुलाई तक

नारायणपुर, 26 जून 2023 – सहायक आयुक्त आदिवासी विकास से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रयास आवासीय विद्यालयों के कक्षा 11वीं में विभिन्न जाति वर्ग समूह अंतर्गत 121 रिक्त सीटों की पूर्ति के लिए 6 जुलाई तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया है। इन रिक्त सीटों पर प्रवेश प्राक्कचयन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। प्रश्न पत्र कक्षा 10वीं स्तर को होगा, परीक्षा में शामिल होने हेतु कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में न्यूनतम 60 प्रतिशत् अंको से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। परीक्षा का आयोजन 16 जुलाई दिन रविवार प्रातः 11 से दोपहर 1.30 बजे तक किया जाएगा। उक्त संबंध मे अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थी www.tribal.cg.gov.in/Eklavya.cg.nic.in एवं कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शाखा नारायणपुर के सूचना पटल पर अवलोकन कर सकते है।

Exit mobile version