Narayanpur : चंद घंटों की बारिश ने नगरपालिका प्रशासन की पोल खोली अधूरा निर्माण बना जीव का जंजाल (आफत)

चंद घंटों की बारिश ने नगरपालिका प्रशासन की पोल खोली अधूरा निर्माण बना जीव का जंजाल (आफत)

लगातार बारिश से जन जीवन अस्तव्यस्त..

बारिश की वजह से नाली उफान पर..

नारायणपुर मेन रोड में बन रही पीडब्ल्यूडी का लापरवाही पूर्वक नाली निर्माण ने लोगों को परेशान कर रखा है ।

अधूरा नाली निर्माण में सबसे ज्यादा व्यापारी वर्ग को हो रहा है क्योंकि नारायणपुर की मेन रोड होने के कारण रोड के दोनों ओर दुकाने संचालित हो रही है , ऐसी स्थिति को देखकर व्यापारी वर्ग बहुत परेशान है क्योंकि ग्राहक दुकान तक नहीं पहुंच पाता और बारिश के कारण दुकान धसने की संभावना हैं

ठेकेदार और इंजीनियर की मनमानी से नारायणपुर वासियों को लंबे समय से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,

आज से स्कूल खुलते ही बच्चों का स्टेशनरी का सामान ड्रेस टिफिन जूते और कई सामानों को खरीदी करने का समय है, इन सामानों का खरीदी करने के लिए ज्यादातर बच्चों की मां और बच्चे दुकान जाते हैं।

जान जोखिम में डाल कर खरीदी करनी होगी सामान

अधूरा निर्माण ने लोगों की आफत इस प्रकार बढ़ा दी है दुकान तक पहुंचने के लिए सीधी लंबी लंबी क्षणो (सलिया) से गुजर कर खरीदी करने जाना होगा।

देखना है जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग नारायणपुर की इस समस्या को खतम कर पाती है।

Exit mobile version