NARAYANPUR : जिले मे हो रहे बडे भष्ट्राचारो मे जिला प्रशासन की सांठ-गांठ -नरेन्द्र नाग जिलाध्यक्ष आम आदमी पार्टी जिला नारायणपुर

 

नारायणपुर जिले मे हो रहे बडे भष्ट्राचारो मे जिला प्रशासन की सांठ-गांठ -नरेन्द्र नाग जिलाध्यक्ष आम आदमी पार्टी जिला नारायणपुर

*नगर की शहर चौड़ीकरण से लेकर डीएमएफ मद ,कैम्पा मद सीएसआर मद,प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना सभी मदो मे बडे भष्ट्राचार का खेल चल रहा है*

 

*विधायक चंदन कश्यप के दबाव मे जिला प्रशासन के हाथ बंधे आज तक शिकायतो की जांच नही-परमित दुग्गा ब्लॉक अध्यक्ष कोहकामेटा आप*

*आम आदमी पार्टी के शिकायतो वा मांगो का निराकरण नही आज धरना देकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सोपा-रामलाल दुग्गा ब्लॉक अध्यक्ष नारायणपुर आप*

 

आज आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष नरेन्द्र नाग ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहां कि जिला प्रशासन नारायणपुर आम आदमी पार्टी के द्वारा दिये गये ज्ञापनो की जांच ना कर जिले मे हो रहे भष्ट्राचार मे साठगांठ कर खुद ही भष्ट्राचार मे डूबी हुई है जिसका जिता जागता उदाहरण आम आदमी पार्टी के शिकायतो का निराकरण ना करना है

आज सभी मांगो की जांच कराने हमे धरना देना पड़ रहा है आने वाले समय मे आम आदमी पार्टी क्षेत्र की जनता के साथ बडे आन्दोलन करने बाध्य होगी

 

परमित दुग्गा ने कहां कि विधायक चंदन कश्यप के दबाव मे भष्ट्राचारो के शिकायतो का निराकरण नही कर पा रही है जिला प्रशासन नारायणपुर हाथ पे हाथ बांधे विवश है प्रशासन और डीएमएफ से लेकर सीएसआर, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजनाये,जल जीवन मिशन, वन विभाग मे कैम्पा मद हो या स्वास्थ्य सुविधाओ पर या हो स्कूल विभाग या हो जनपदो मे भष्ट्राचार खुलेआम भष्ट्राचार की भेट चढ रही है पर जिला प्रशासन शिकायतो पर नजरअंदाज कर क्षेत्र की जनता के साथ मजाक कर रही है जो खेद का विषय है

 

रामलाल दुग्गा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के मांगो को जिला प्रशासन दरकिनार करना बंद करे आम आदमी पार्टी के शिकायतो की जांच कर उचित कार्यवाही करे अगर समय रहते हमारी मांगो पर कोई जांच या कार्यवाही नही होने की स्थिति मे उग्र आन्दोलन व जिला प्रशासन नारायणपुर का घेराव करने बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन नारायणपुर की होगी आज के धरना कार्यक्रम मे मुख्यरूप से जिलाध्यक्ष नरेन्द्र नाग, ब्लॉक अध्यक्ष रामलाल दुग्गा,ब्लॉक अध्यक्ष परमित दुग्गा, हेमन्त बघेल,लता राणा,निशा भंडारी,ममता कोवाची,अमित दुग्गा ,विजय कोर्राम, मन्नू पोटाई,गज्जूराम पोटाई,बालसिंह पोटाई,राजेश कोर्राम, सनतेर मंडावी,अगनूराम कुमेटी,अजय नाग,रामदेव दुग्गा,रामू कावडे,विश्वनाथ दुग्गा मानकू पोटाई व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे

 

Exit mobile version