Narayanpur: आम सभा में विधिक साक्षरता शिविर ग्रामीणों को मिल रही निशुल्क कानूनी ज्ञान

आम सभा में विधिक साक्षरता शिविर ग्रामीणों को मिल रही निशुल्क कानूनी ज्ञान

 

नारायणपुर – इन दिनों लगातार ग्रामीण अंचल में दिया जा रहा कानूनी ज्ञान, पंचायत आम गांव में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें गांव के सरपंच श्रीमती मनाय वडडे सचिव श्री महावीर भोयर उपसरपंच श्री जयसिंह कोर्राम न्यायालय से रिटेनर अधिवक्ता श्री चंद्रप्रकाश सर पैरा लीगल वालंटियर कुमारी वर्षा कुमेटी, मनीषा माथरा, संदीप भगत एवं अर्चना बघेल और गांव के समस्त ग्रामीण जन उपस्थित रहे जिन्हें रिटेनर अधिवक्ता श्री चंद्र प्रकाश सर के द्वारा निःशुल्क विधिक सेवा सहायता,मानव अधिकार एवं मौलिक कर्तव्य की जानकारी दी गई एवं पैरा लीगल वालंटियर्स के द्वारा बचपन बचाओ आंदोलन सखी वन स्टॉप सेंटर मानव तस्करी टोनही प्रताड़ना अधिनियम माननीय नालसा के

तहत चल रहे विभिन्न योजनाओं की जानकारी मनीषा माथरा के द्वारा गोंडी भाषा में वर्षा कुमेटी के द्वारा छत्तीसगढ़ी भाषा में एवं संदीप भगत अर्चना बघेल के द्वारा हिंदी भाषा में समझाया गया जिससे कि ग्रामीणों को समझने में आसानी हो और जिससे निरंतर हो रहे अपराधों को रोका जा सके।

Exit mobile version